COVID -19 :अभी भी घूम रहे है ओमिक्रोन के 300 सबवेरिएंट, इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए

Omicron: कोविड -19 अभी भी ख़त्म नहीं हुआ है भले ही हमलोग सावधानियां बरतना बंद कर दिए हैं लेकिन आंकड़ा की बात करें तो अभी भी रोजाना कोविड -19 के केस आते रहते हैं।

omicron variant,omicron india,omicron subvariant


पिछले कुछ दिनों पहले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी कहा है कि 300 से अधिक अलग अलग प्रकार के वेरिएंट्स घूम रहे हैं जो कि इन सभी वेरिएंट्स में लगभग एक समान लक्षण दिखाई देते है। इनमें से 95 % बीए.5 सबलाइनेज हैं और 20 % बीक्यू.1 सबलाइनेज हैं.

ओमिक्रोन क्या है – (What is Omiron virus)

ओमिक्रोन यह एक कोविड-19 या कोरोना वायरस का ही वैरिएंट है जो कि इस वैरिएंट का पहला मरीज नवंबर 2021 को दक्षिण अफ्रीका में देखा गया था।
CDC के वेबसाइट www.cdc.gov के अनुसार इसका पहला मरीज की पहचान अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में पाया गया था जो कि वह 22 नवंबर 2021 को दक्षिण अफ्रीका से कैलिफोर्निया गया था। 26 नवंबर 2021 को, WHO  ने भी इस Omicron variant (B.1.1.529) का नामकरण किया और इसे चिंता जाहिर किया।

omicron variant,omicron india,omicron subvariant


इसके कौन कौन से वैरिएंट हैं-

कोविड -19 के बहुत सारे वैरिएंट आ चुके हैं जो कि इन वैरिएंट का नाम ग्रीक अल्फाबेट के नाम से रखा जाता है कुल 24 प्रकार के ग्रीक अल्फाबेट हैं - (How do viruses get their name) 

वेरिएंट का नाम


1. अल्फा (α) Alpha

2. बीटा (β) Beta

3. गामा (γ) Gamma

4. डेल्टा (δ) Delta

5. एप्सिलोन (ε) Epsilon

6. जेटा (ζ) Zeta

7. ईटा (η) Eta

8. थीटा (θ) Theta

9. आइओटा (ιIota

10. काप्पा (κ)Kappa

11. लैम्डा (λLambda

12. म्यू (μMu

13. न्यू (νNu

14. जी (ξXi

15. ओमिक्रोन (οOmicron

16. पाई (πPi

17. रो (ρRho

18. सिग्मा (σSigma

19. टाउ (τTau

20. यूप्सीलोन (υUpsilon

21. फाई (φPhi

22. काई (χChi

23. साई (ψPsi

24. ओमेगा (ωOmega

Omicron क्यों पड़ा इस वेरिएंट का नाम-

ऊपर दिए गए 24 ग्रीक अल्फाबेट में से 15 वें क्रम में ओमिक्रोन का नाम है जो कि कोरोना वायरस (Sars Cov-2) का 15वां वेरिएंट या स्ट्रेन है इसीलिए इस वेरिएंट का नाम भी ओमिक्रोन पड़ा।
क्या अब तक बाकि 14 वेरिएंट आ चुके हैं तो इसका जवाब होगा की हाँ दुनिया भर में कही न कही इन 14 प्रकार के वेरिएंट देखे जा चुके हैं।

ओमिक्रोन वायरस कैसे फैलते हैं –(How does spread Omicron virus)

जब कोविड-19 से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता, छीकता है या सांस छोड़ता है तो उसके नाक या मुँह से निकली छोटी बूंदों से यह रोग दूसरे में फैल सकता है। 

पीड़ित व्यक्ति के टच के बाद किसी तरह से आँख,मुँह,नाक इत्यादि को छू लेने से वायरस हमारे रेस्पिरेटरी सिस्टम में इंटर कर जाता है।

omicron cases in india,covid 19


ओमिक्रोन वायरस के लक्षण – (Symptoms of Omicron virus)

ओमिक्रोन के मुख्यतः लक्षण है - 

  • गले में खराश
  • बहती नाक (Runny nose)
  • बुखार(Fever)
  • गले में खुजली (Itchy throat)
  • खाना निगलना मुश्किल (Difficult to swallow food)
  • मांसपेशियों में दर्द (Muscle pain)
  • सिरदर्द  (Headache)
  • थकान (Fatigue)
  • खांसी (Cough)
  •  ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) इत्यादि।


ओमिक्रोन वायरस से बचने के लिए क्या क्या सावधानी बरतें - (Precausion of Omicron virus)

ओमिक्रोन वायरस से बचने के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरतें -

  • कहीं भी भीड़ भाड़ इलाके में जाने से बचें और सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें।
  • घर से बाहर जाने से पहले हमेशा मास्क लगाकर निकलें।
  • रेगुलर हैंड वाश करते रहना चाहिए और वाटर अल्कोहल बेस सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • कोविड -19 के वैक्सीन का सभी डोज पूरी कर लें।
covid 19 precausion,omicron covid


ओमिक्रोन वायरस के इलाज क्या है – (Treatment of Omicron virus)

कोविड -19 के इलाज के लिए कोई भी स्पेसिफिक दवाई अब तक बन नहीं पाई है,लेकिन इसे पूरी ईमानदारी के साथ इसके सभी क्राइटेरिया को पूरा करें तो इसे ठीक किया जा सकता है और फैलने से भी बचाया जा सकता है जैसे -
  • Covid -19 के वैक्सीन का पूरा डोज कम्पलीट होना चाहिए।
  • किसी भी व्यक्ति जो वायरस से संक्रमित है उसे उसके लक्षण के अनुसार उसका इलाज किया जाता है। 
  • जैसे - बुखार है तो उसे पेरासिटामोल ,सर्दी जुखाम है तो उसे CETRIZINE का टेबलेट , खासी के लिए (AZITHROMYCIN 500mg ) का टेबलेट दिया जाता है,अगर Severe Problem आये जैसे साँस लेने में परेशानी होता है तो उसे नेब्युलाइज़र के साथ SALBUTAMOL के RESPULES को दिया है। 


ये जानकारी ONLY EDUCATION PURPOSE के लिए दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ